योगी सरकार का बड़ा एक्शन: झोलाछाप डॉक्टरों पर कसा शिकंजा, अवैध क्लीनिक होंगे सील
लखनऊ/यूपी:सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश – झोलाछाप डॉक्टरों को जेल, अवैध क्लीनिक होंगे सीलमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध चिकित्सा संस्थानों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेशित किया है कि प्रदेश में अवैध डॉक्टरों, मेडिकल लैब, और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जाए।अवैध डॉक्टर बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के गरीब जनता का इलाज कर रहे हैं, जिससे न केवल बीमारियां बढ़ रही हैं, बल्कि गलत दवाइयों से लीवर और किडनी जैसे अंग भी प्रभावित हो रहे हैं। खासकर मौसमी बीमारियों के समय में इस समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है।मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों, सीएमओ, और उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी झोलाछाप डॉक्टर को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अवैध क्लीनिकों को सील किया जाए और अवैध डॉक्टरों को सीधे जेल भेजा जाए।यह अभियान न केवल दिन में, बल्कि रात में भी बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा, और अक्टूबर-नवंबर में इस अभियान की गति और तेज की जाएगी।