“शादी का दबाव बनाने पर नाबालिग प्रेमिका की हत्या, प्रेमी समेत 3 को एनकाउंटर में गिरफ्तार”
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी साबिर और उसके दो दोस्तों सलमान और सरवर को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लड़की, जो दूसरे धर्म की थी, साबिर पर शादी का दबाव बना रही थी। इसके बाद, साबिर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को मुठभेड़ में टांग में गोली मारकर पकड़ा।