फिजी गणराज्य के पूर्व राजदूत समेत कई हस्तियों को ‘ऑब्जर्वर’ सम्मान


वाराणसी, 2 अक्तूबर :ऑब्जर्वर पीस फाउंडेशन ने कूटनीति एवं पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए फिजी गणराज्य के पूर्व राजदूत आई.एस. चौहान, पीटीआई :भाषा: के वरिष्ठ पत्रकार डा. इंदुकान्त दीक्षित समेत 51 जानी-मानी हस्तियों को इस वर्ष के ‘ऑब्जर्वर’ पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा की है।
ऑब्जर्वर पीस फाउंडेशन ने गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को फिजी गणराज्य के पूर्व राजदूत आई.एस. चौहान, डॉ इंदुकान्त दीक्षित, ब्यूरो प्रमुख एवं प्रधान संवाददाता, द प्रेस ट्रस्ट आप इंडिया एवं भाषा, मंगलूरू (कर्नाटक), यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. डीपी सिंह, सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक पद्श्री डा. कमलाकर त्रिपाठी समेत कुल 51 लोगों को इस वर्ष के “ऑब्जर्वर पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा की।
फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. अमरबहादुर सिंह ने बुधवार को यहां पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष फिजी के पूर्व राज्यपाल आई.एस. चौहान, जे.एन. मिश्रा (संस्थापक कुलपति, नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज), यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा.डीपी सिंह, सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक पद्श्री डा. कमलाकर त्रिपाठी एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक प्रोफेसर डा. मनोरंजन साहू समेत पांच गणमान्य व्यक्तियों को

“ऑब्जर्वर आउटस्टैंडिंग पीपल ऑफ़ ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी अवार्ड” से सम्मानित किया जायेगा जबकि

डॉ इंदुकान्त दीक्षित, ब्यूरो प्रमुख एवं प्रधान संवाददाता, द प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया एवं भाषा, मंगलूरू (कर्नाटक), उत्तर प्रदेश के पूर्व निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार, महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी एवं प्रसिद्ध चि​कित्सक डा. फरहाना शमस समेत कुल 30 विशिष्ट लोगों को “ऑब्जर्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” एवं “ऑब्जर्वर मैन आफ द ईयर अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार फाउंडेशन ने कुल 16 अतिविशिष्ट लोगों को इस वर्ष ”आब्जर्वर यंग एक्सिलेंस’ अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा भी की है।


फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अमर बहादुर सिंह ने बताया कि सम्मानित हस्तियों को शीघ्र ही पुरस्कार एवं सम्मान-पत्र दिये जाएंगे।
फाउंडेशन के प्रमुख ट्रस्टी प्रो. अमर ज्योति सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य विशिष्ट लोगों को सम्मानित करके युवा पीढ़ी को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है।
ऑब्जर्वर पीस फाउंडेशन पिछले एक दशक से अधिक समय से शिक्षा, कूटनीति, चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता, प्रशासन, पुलिस, उद्योग और समाज सेवा के क्षेत्र में देश और समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित करता आ रहा है।