रांची: करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल

रांची के मांडर थाना क्षेत्र के कठचाचों में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ।

मृतकों की पहचान मांडर थाना क्षेत्र के मलती निवासी 19 वर्षीय संदीप उरांव और सोसई निवासी 25 वर्षीय राकेश गोप के रूप में हुई है। घायल मजदूरों में कठचाचों निवासी विपिन एक्का और मलती निवासी खुश कुमार साहू शामिल हैं। घायलों का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

घटना के समय मजदूर निर्माणाधीन मकान का पिलर खड़ा कर रहे थे। संदीप और राकेश अन्य मजदूरों के साथ लोहे की छड़ को बांधकर गड्ढे में डाल रहे थे, तभी वह छड़ बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से संपर्क में आ गई। करंट लगने से चारों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

मौके पर सभी को मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संदीप और राकेश को रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, संदीप उरांव चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और मजदूरी कर अपने पिता की मदद करता था। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका था। वहीं, राकेश गोप तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हिमांशु कुमार ने बताया कि बिजली के तारों के पास घर बनाने के दौरान सावधानी बरतने के लिए विभाग पहले भी कई बार लोगों को चेतावनी दे चुका है। छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *