दिल्ली में खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट वाराणसी मोड़ी गई, रात में रवाना हुई दिल्ली
वाराणसी, 18 जून (भाषा) — राजधानी दिल्ली में खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते इंडोनेशिया से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2146 को आपात रूप से वाराणसी की ओर मोड़ना पड़ा।
विमान को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि फ्लाइट में कुल 187 यात्री सवार थे। खराब मौसम के कारण दिल्ली में विमान की लैंडिंग असुरक्षित मानी गई, जिस वजह से एहतियातन इसे वाराणसी डायवर्ट किया गया।
गुप्ता ने बताया कि वाराणसी में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया और जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, विमान को दिल्ली के लिए रात में रवाना कर दिया गया।