यू पी में लागू हुई ‘राह वीर योजना’, सड़क हादसे में मदद करने पर मिलेंगे ₹25,000
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘राह वीर योजना’ अब उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दी गई है।
इस योजना के तहत यदि कोई नागरिक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करता है, तो सरकार उसे ₹25,000 तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना का शुभारंभ करते हुए इसे “जन-भागीदारी पर आधारित सेवा और मानवता की मिसाल” बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल घायलों की जान बचाएगी, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को भी बढ़ावा देगी। योजना को लेकर राज्य भर में जागरूकता अभियान भी शुरू किया जा रहा है।