वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माणों पर कसी नकेल, सख्त कार्रवाई का निर्देश

वाराणसी, 7 दिसंबर 2024: वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग ने आज इन्फोर्समेंट जियो ट्रिक्स सॉफ़्टवेयर के माध्यम से वाराणसी क्षेत्र में नव निर्माणों की समीक्षा की। बैठक में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।मुख्य बिंदु:जोन-01 (शिवपुर एवं सिकरौल): 1000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र के 17 निर्माणों का सर्वेक्षण हुआ। इसमें 9 निर्माण स्वीकृत पाए गए, जबकि 6 निर्माण बिना अनुमति के चल रहे थे। इन निर्माणों को तत्काल रोककर नोटिस जारी किए गए।जोन-02 (सारनाथ, आदमपुर एवं जैतपुरा): 9 निर्माणों का सर्वेक्षण किया गया। 5 मामलों में बिना स्वीकृति के निर्माण हो रहा था, जिन्हें रोकते हुए 1 भवन को सील किया गया।जोन-03 (दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक एवं कोतवाली): 7 मामलों में बिना अनुमति निर्माण हो रहा था। सभी निर्माण बंद कराकर संबंधित थानों को सूचना दी गई।जोन-04 (नगवां एवं भेलूपुर): 500 वर्ग मीटर से बड़े 5 निर्माण बिना स्वीकृति के पाए गए। 3 भवन सील किए गए।सख्त दिशा-निर्देश:सभी जोनल अधिकारियों को 500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र के चिन्हित निर्माणों की एक सप्ताह के भीतर जांच करने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।इन्फोर्समेंट जियो ट्रिक्स टीम को राष्ट्रीय राजमार्ग-07 एवं 19 से जुड़े क्षेत्रों के सैटेलाइट डाटा एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इस दौरान वी0डी0ए0 सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजन प्रभात कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।