सैयदराजा पुलिस ने 34 गोवंश के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब और गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्रूरतापूर्वक गोवंश लादकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे दो डीसीएम वाहनों से कुल 34 गोवंश बरामद कर तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कार्रवाई20 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डीसीएम वाहन (HR62A6243) में गोवंश लादकर चंदौली की ओर से ले जाया जा रहा है। पुलिस ने नौबतपुर पिकेट के पास घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और 13 गोवंश (12 सांड और 1 बछिया) बरामद किए।इसी दौरान एक और डीसीएम वाहन (UP72BT3439) बहुत तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे भी रोक लिया, जिससे 21 गोवंश (17 बैल और 4 गाय) बरामद किए गए। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए वाहनों को त्रिपाल से ढक रखा था।गिरफ्तार तस्कर1. राजेश कुमार कुशवाहा (श्रीगंगानगर, राजस्थान)2. बलवीर वर्मा (श्रीगंगानगर, राजस्थान)3. संदीप शर्मा (चांद, भभुआ, बिहार)तस्करों का कबूलनामापूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सिरसागंज (इटावा) और शिकोहाबाद के जंगलों से गोवंश लादकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए वाराणसी, चंदौली और बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। वहां ऊंचे दामों पर गोवंश बेचकर मुनाफा कमाते थे।बरामदगी02 डीसीएम वाहन (HR62A6243 और UP72BT3439)कुल 34 गोवंश (16 गाय, 1 बछिया, 17 सांड)1 ओप्पो एंड्रॉइड मोबाइलमुकदमा दर्जगिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 53/25 के तहत गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीमप्रभारी निरीक्षक: बिंदेश्वर प्रसाद पांडेयउपनिरीक्षक: ओमप्रकाश यादवहेड कांस्टेबल: जयप्रकाश सिंहकांस्टेबल: अजीत मिश्रापुलिस ने कहा है कि जनपद में अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।