पुलिस अधीक्षक चंदौली ने परेड का निरीक्षण किया, आमजन को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
चंदौली, 29 नवंबर 2024:पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली ग्राउंड में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड की सलामी ली गई और पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई।निरीक्षण के दौरान यूपी-112 वाहनों की गहन जांच की गई और पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों और शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। बलवा ड्रिल के अंतर्गत रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, और अन्य उपकरणों का संचालन कराया गया। पुलिसकर्मियों को इन उपकरणों के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी गई।दंगा नियंत्रण का अभ्यास और प्रशिक्षणपुलिसकर्मियों ने बलवा और दंगा नियंत्रण से संबंधित विभिन्न तकनीकों का अभ्यास किया। इस दौरान दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न टीमों ने प्रदर्शन किया। रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड और टीयर स्मोक सेल के उपयोग को भी समझाया गया।आमजन को दिया सुरक्षा का संदेशपुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे ने कहा कि चंदौली पुलिस शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि पुलिस हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और समाज में भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जाएगा।
उल्लेखनीय उपस्थितिपरेड और प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव सिसोदिया, पुलिस उपाधीक्षक नामेंद्र रावत और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।