भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का निधन
26 नवंबर 2024 वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के शहर दक्षिणी से लगातार सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। भाजपा नेताओं और वाराणसी की जनता के बीच “दादा” के नाम से मशहूर चौधरी का महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि चौधरी को ब्रेन हेमरेज की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था। मुख्यमंत्री ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी।राजनीतिक सफर और योगदानश्यामदेव राय चौधरी ने 1989 से 2017 तक लगातार शहर दक्षिणी से विधायक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। वे भाजपा सरकार में मंत्री भी रहे और 2007 तथा 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अपनी भूमिका निभाई। उनकी सहजता और सरलता के कारण वे वाराणसी की जनता के बीच बेहद लोकप्रिय थे।भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उनके निधन को पार्टी और शहर के लिए “अपूर्णीय क्षति” बताया। उन्होंने कहा, “दादा के नेतृत्व और अनुभव ने पार्टी और क्षेत्र को एक नई दिशा दी। उनके निधन से काशी ने एक सच्चा जनसेवक खो दिया है।”श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समर्थकों ने शोक व्यक्त किया है। वाराणसी के जनमानस में उनकी छवि एक कुशल और जमीनी नेता के रूप में सदैव जीवित रहेगी।