वाराणसी में मिशन शक्ति और अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर

वाराणसी, 23 अक्टूबर 2024:पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आज पुलिस कार्यालय बाबतपुर में मिशन शक्ति और अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त श्री आकाश पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।गोष्ठी में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की रोकथाम और पब्लिक ग्रिवांस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत ऑपरेशन मजनू और ऑपरेशन ईगल की सफलताएं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा, आईजीआरएस पर लंबित प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।पुलिस उपायुक्त श्री प्रमोद कुमार ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की भी समीक्षा की। क्षेत्र में शांति बनाए रखने और लूट, चोरी जैसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।इस गोष्ठी में पिण्डरा और राजातालाब के सहायक पुलिस आयुक्तों सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।