महाकुंभ हादसा: 30 श्रद्धालुओं की मौत, 36 घायल भर्ती; बैरिकेड टूटने से मची भगदड़

प्रयागराज। महाकुंभ में हुए भीषण हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें से 25 की पहचान कर ली गई है। DIG कुंभ के अनुसार, बैरिकेड्स टूटने से भगदड़ मची, जिसके कारण जमीन पर लेटे हुए श्रद्धालु दौड़ते हुए लोगों के पैरों तले कुचल गए।घायलों का इलाज जारीहादसे में 90 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि 36 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।प्रशासन पर उठे सवालहादसे के बाद प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना हुई।राहत और जांच के आदेशसरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही है।