गोलगड्डा तिराहे पर रिकवरी एजेंट पर हमला, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई की तैयारी
वाराणसी, 4 अक्टूबर: बजाज कंपनी के रिकवरी एजेंट प्रदीप गुप्ता पर मंगलवार को गोलगड्डा तिराहे पर एक गंभीर हमला हुआ। प्रदीप को ऑटो कस्टमर बचायू जैस्वाल ने किस्त का पैसा देने के लिए बुलाया था। बचायू ने कहा कि थोड़ी देर में उसका दोस्त पैसे लेकर आएगा, लेकिन जब उसके 7-8 दोस्त पहुंचे, तो बचायू ने साफ़ शब्दों में कहा कि वह पैसे नहीं देगा। इस पर जब प्रदीप ने पूछा कि यदि पैसे नहीं देने थे, तो रसीद क्यों कटवाई, तभी बचायू और उसके साथियों ने मिलकर प्रदीप पर हमला कर दिया।
सौभाग्य से, जैतपुर थाना प्रभारी उसी समय वहाँ से गुजर रहे थे, जिन्हें देखते ही बचायू और उसके साथी भाग निकले। प्रदीप का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
जैतपुरा थाना अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने कहा, “रिकवरी एजेंट पर हमला करने वाले बचायू और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”