गाजीपुर: डबल मर्डर के आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दोनों बदमाश घायल
गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें डबल मर्डर के आरोपियों अंकित सोनकर और मेराज को गोली लगी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों ने कल खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी में अमन और अनुराग की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पटना गांव के पास मौजूद हैं, जिसके बाद घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी।घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।