चंदौली पुलिस ने 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को दबोचा
चंदौली, 26 नवंबर 2024अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चंदौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मझवार रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक बस से 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग ₹60,600 आंकी गई है।पुलिस कार्रवाई का विवरण:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस संख्या UP65JT6809 को रोका। जांच के दौरान बैटरी के डिब्बों में छुपाई गई कुल 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। ये शराब अलग-अलग ब्रांड्स (8 पीएम और ऑफिसर चॉइस) की थी, जिन्हें छोटे फ्रूटी पैक्स में पैक किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:1. दीपक पाण्डेय (22 वर्ष), निवासी रतवार, कैमूर, बिहार2. राम प्यारे सिंह (54 वर्ष), निवासी तेतरिया, औरंगाबाद, बिहार3. मनोज कुमार सिंह (50 वर्ष), निवासी बराही, औरंगाबाद, बिहारतस्करी का तरीका और पूछताछ के खुलासे:गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये शराब वाराणसी से बस में लोड कर बिहार ले जाई जा रही थी। वहां इसे एक डीलर के माध्यम से बेचा जाना था। तस्करों ने स्वीकार किया कि मुनाफा आपस में बांटने के लिए यह काम कर रहे थे।बरामदगी:1. 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब2. एक बस (वाहन संख्या UP65JT6809)पंजीकृत मामला:मामले में थाना चंदौली पर मु.अ.सं. 281/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम का योगदान:इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में शामिल थे:उ.नि. सूरज सिंहउ.नि. राजेश सिंहउ.नि. अमित कुमार मिश्राहे.का. सुनील कुमार सिंहका. शुभम शर्मा