चकिया पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2200 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद
चन्दौली, 2 नवंबर — पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों और जुआरी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, चन्दौली जिले की चकिया पुलिस टीम ने चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अनिल यादव (अपर पुलिस अधीक्षक) और क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, थाना चकिया के प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण:
मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने 1 नवंबर 2024 की रात करीब 8:40 बजे जेएम कोर्ट के बगल में मीना बाजार की बाउंड्री में छापा मारा। वहां जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
- राजन चौरसिया (पुत्र रामजी चौरसिया), निवासी वार्ड नं. 06, थाना चकिया
- हिमांशु चौरसिया (पुत्र अशोक चौरसिया), निवासी वार्ड नं. 06, थाना चकिया
- दीपक कुमार उर्फ नागा (पुत्र जयप्रकाश मद्धेशिया), निवासी वार्ड नं. 05, थाना चकिया
- जिऊत उर्फ दीपू चौहान (पुत्र जशवन्त चौहान), निवासी वार्ड नं. 07, सहदुल्लापुर, थाना चकिया
बरामदगी:
पुलिस ने जुआ स्थल से कुल 2200 रुपये नकद (1850 रुपये मालफड़ और 350 रुपये व्यक्तिगत तलाशी में) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना चकिया में मु0अ0सं0 0204/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1987 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- थानाध्यक्ष: अतुल कुमार
- उप-निरीक्षक: अभिनव कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, गिरीशचन्द्र राय
- कांस्टेबल: विनय प्रताप
पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।