ब्रेकिंग न्यूज: वाराणसी के ओमनगर कॉलोनी में युवक की हत्या, पुलिस बल मौके पर

वाराणसी, कमिश्नरेट:लालपुर-पांडेयपुर थानांतर्गत ओम नगर कॉलोनी फेज-2 से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या कर दी गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कैंट थाना प्रभारी राजकुमार, और एडीसीपी वरुणा नीतू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम ने घटनास्थल को घेर लिया है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।