सुहागरात से पहले दूल्हा गया पान लेने, दुल्हन जीजा संग फरारहमीरपुर (उप्र),
21 मई:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता अपनी शादी के 24 घंटे के भीतर ही अपने जीजा के साथ फरार हो गई।
मामला बिवांर थाना क्षेत्र का है, जहां 17 मई को युवक की बारात जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी। 18 मई को दुल्हन की विदाई हुई और वह ससुराल पहुंची।शादी की रस्मों के बाद 19 मई की रात जब दूल्हा पान लेने गया,
तभी दुल्हन ने मौका पाकर अपने जीजा को बुला लिया। जीजा दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ कार में पहुंचा और दुल्हन को लेकर फरार हो गया। घर लौटने पर जब दूल्हे को दुल्हन के गायब होने की खबर मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि दुल्हन करीब पांच लाख रुपये के गहने लेकर फरार हुई है। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुल्हन को उसके जीजा के घर से बरामद कर लिया और थाने लाकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान दुल्हन ने ससुरालवालों पर कम दहेज लाने का ताना देने और मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने दुल्हन को उसकी बड़ी बहन के सुपुर्द कर दिया है।थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी जीजा को थाने में पेश होने के लिए कहा गया है l