पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, सड़क पर फैले तेल को किया साफ

दिनांक 23 मार्च 2025 आगरा। थाना सदर क्षेत्र के जीपीओ चौराहे पर आधी रात को सड़क पर फैले तेल से हादसे की आशंका पैदा हो गई। कई दोपहिया वाहन फिसल गए, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और फावड़े लेकर मौके पर पहुंच गई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सड़क पर मिट्टी डालकर तेल को साफ किया, जिससे फिसलन खत्म हो गई और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सका। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस मुस्तैदी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने बताया कि यह तेल सड़क पर कैसे फैला, इसकी जांच की जा रही है।