होली पर वाराणसी में शराब की रिकॉर्ड बिक्री, 25 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार
वाराणसी, 16 मार्च 2025 – होली के अवसर पर वाराणसी के आबकारी विभाग को 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब की बिक्री का लाभ हुआ है। वाराणसी के कुल 697 शराब की दुकानों पर होली के दिन आम दिनों के मुकाबले 4-5 गुना ज्यादा शराब बिकी, जिससे विभाग को 20 प्रतिशत का अतिरिक्त फायदा हुआ है। खास बात ये है कि इस बार गांवों में भी अंग्रेजी शराब की बिक्री ने देसी शराब को पछाड़ दिया, जिससे यह संकेत मिलता है कि लोगों का रुचि अब देसी शराब से कम हो रही है।25 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्रीवाराणसी के आबकारी विभाग के अनुसार, होली के दौरान शराब की बिक्री बीते साल की तुलना में 18-20 प्रतिशत ज्यादा रही है। विभाग ने बताया कि होली के पहले निर्धारित समय अवधि में ही शराब की दुकानें खोली गई थीं, और इस दौरान तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री हुई है। आम तौर पर, होली पर होने वाली शराब की बिक्री एक महीने की बिक्री के बराबर मानी जाती है। वाराणसी के शराब की दुकानों पर होली के दौरान भारी भीड़ देखी गई, और लोग इस मौके को खास बनाने के लिए शराब खरीदने पहुंचे।13 मार्च को रही विशेष बिक्रीआबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि वाराणसी में हर दिन शराब से करीब 1 करोड़ रुपये की आय होती है, लेकिन होली से एक दिन पहले 13 मार्च को शराब की बिक्री में करीब दो गुना उछाल देखा गया। कुछ दुकानों पर तो बिक्री सामान्य दिनों से 6-7 गुना ज्यादा रही। विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार भांग की बिक्री के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
1 अप्रैल से नए ठेकेदार होंगे जिम्मेदारआबकारी विभाग ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल से वाराणसी जनपद की 697 शराब दुकानों के ठेकेदार बदल जाएंगे। वर्तमान ठेकेदार अपने बचे हुए स्टॉक को खत्म करने में लगे हैं, जबकि नए ठेकेदार अपनी दुकानों की तैयारी कर रहे हैं। इस बार सरकार को भी खासा लाभ हुआ है, क्योंकि वाराणसी में इन 697 दुकानों के लिए 12,416 लोगों ने आवेदन किया था, जिससे सरकार को 73 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा हुआ है।वाराणसी में आबकारी विभाग सबसे ज्यादा आय देने वाले विभागों में से एक है, और इस होली के दौरान हुए रिकॉर्ड कारोबार ने इस विभाग की सफलता को और भी मजबूत किया है।😀