अन्ना के समर्थकों पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज
अन्ना के समर्थकों पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 30 नवम्बर (सीएमसी) : लोकपाल के समर्थन में व्यस्त कनाट प्लेस में प्रदर्शन करने वाले अन्ना हजारे के चार समर्थकों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि अरविंद गौड़, स्वाति, नीरज और संजय तोमर के खिलाफ आपराधिक दंड संहिता की धारा 188 के तहत मंगलवार को कनाट प्लेस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. इन लोगों पर आरोप है कि निर्देशों के बावजूद इनके नेतृत्व में करीब 125 प्रदर्शनकारी तितर-बितर नहीं हुए.
हजारे के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थक मजबूत लोकपाल कानून के लिए समर्थन जुटाने के लिए अपने आंदोलन के तहत कनाट प्लेस में एकत्र हुए थे.
पुलिस के अनुसार 100-125 की संख्या में लोग कनाट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क के मुख्य प्रवेशद्वार के समक्ष करीब पौने पांच बजे एकत्र हुए थे. इन लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और ये सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने बार बार चेतावनियों के बावजूद भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया. इन लोगों ने तितर-बितर होने से भी इनकार कर दिया.
इस विरोध प्रदर्शन के चलते कनाट प्लेस के भीतरी हिस्से में यातायात जाम भी हो गया.