वाराणसी के आईपी विजया पार्क में किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप
वाराणसी, 3 सितंबर 2024 — वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के आईपी विजया मॉल के सामने स्थित पार्क में एक किशोरी के संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक किशोरी की पहचान प्रिया (16 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर हंगामा किया।
परिजनों के अनुसार, पुलिस ने मामले को खुदकुशी करार दे दिया है, जबकि उनका कहना है कि प्रिया आत्महत्या नहीं कर सकती थी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने सादे कागज पर उनका अंगूठा भी लिया है, और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
घटना की जानकारी:
- 29 अगस्त को शव मिला: प्रिया का शव 29 अगस्त की शाम आईपी विजया चौराहे के पास पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रिया इस दिन भिक्षावृत्ति कर रही थी और उसके साथ कुछ अन्य बच्चे भी थे।
- सीसीटीवी फुटेज की मांग: परिजनों ने पुलिस से पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उनका आरोप है कि घटना के समय प्रिया के पास सफेद रंग की बाइक से दो युवक आए थे, जिन्होंने बच्चों को पीटा और प्रिया वहीं रह गई।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट: पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रिया की मौत को हैंगिंग से पुष्टि हुई है और उसके शरीर पर किसी भी अन्य प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
भेलूपुर थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि घटना की जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। रविवार को मॉल के बाहर लगे कैमरों की जांच की गई और सोमवार को आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गहरा रोष पैदा किया है और परिजनों का कहना है कि मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है, और मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सभी संभावित सुरागों की तलाश की जा रही है।