छत्ता बाजार डकैती और हत्या केस में रंगा बिल्ला गैंग के नौ आरोपियों को सजा
छत्ता बाजार, 13 सितंबर 2024: छत्ता बाजार इलाके में सात साल पहले हुए दो सराफा कारोबारियों की निर्मम हत्या और पांच करोड़ रुपये की डकैती के मामले में रंगा बिल्ला गैंग के नौ आरोपियों को सजा सुनाई गई है। स्पेशल जज ईसी एक्ट की कोर्ट ने सभी नौ दोषियों पर अपना फैसला सुनाया।
कोर्ट ने रंगा बिल्ला गैंग के सात प्रमुख अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, साथ ही उन्हें 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं, गैंग के अन्य दो सदस्यों, लाखन और आदित्य को दस-दस साल की सजा और 20-20 हजार रुपये का जुर्माना दिया गया।
सरकारी वकील चंद्रभान सिंह ने जानकारी दी कि कल सभी आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ था और आज सजा का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा, “इस सजा के साथ, न्यायालय ने यह सुनिश्चित किया है कि दोषियों को उनकी गंभीरता के अनुसार सजा मिले और समाज में न्याय की भावना कायम रहे।”
यह फैसला न केवल मामले से जुड़े पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि समाज में कानून और न्याय के प्रति विश्वास को भी मजबूत करेगा।