विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए DM औऱ SSP प्रशासनिक अमले के साथ खुद मैदान में उतरे

वाराणसी। बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार-हड़ताल के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ रात में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक व प्रबन्ध निदेशक,पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा मजिस्ट्रेटों व अधिकारियों के साथ मैदान में उतरे हैं।

विद्युत विभाग के निजीकरण किये जाने के विरोध में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार को देखते हुए जनपद में विद्युत आपूर्ति बहाल रखने के लिए प्रत्येक विभाग से विद्युत से सम्बंधित अभियंता, कर्मचारियों, पुलिस बल, प्राइवेट बिजली मिस्त्री सहित अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने की कार्यवाही कई दिन पहले से की गई है।

प्रत्येक सब स्टेशन व फीडर सहित महत्वपूर्ण ट्रांसफार्मरों व विद्युत कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने जहां-जहां विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचाने का कार्य हड़ताली कर्मचारियों द्वारा किया गया है वहां मजिस्ट्रेटों, पुलिस बल के साथ अन्य विभागों के विद्युत अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है और विद्युत आपूर्ति बहाल करायी जा रही है। लगभग 400 से अधिक कर्मचारी लगाये गये हैं।

भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय परिसर के अंदर, आस-पास के क्षेत्रों में कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारीगण के साथ संबंधित थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण करें। प्रशासन आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।