वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 54 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, आंकड़ा पहुंचा 16 हज़ार के पार
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर अभी भी सजग रहने की ज़रूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर मंगलवार को देश को सम्बोधित करते हुए आगाह किया है। इसी बीच बुधवार को वाराणसी स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में बुधवार की सुबह 54 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 16012 पहुँच गया है।
मंगलवार शाम 7 बजे से बुधवर सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 2941 कोरोना जांच रिपोर्ट में 54 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जनपद में मंगलवार को कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ का आंकड़ा 16 हज़ार के पार पहुँच गया है। जनपद में इस समय 938 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ हैं। इस बिमारी से अभी तक जनपद में 255 लोगों की मौत हो चुकी है और 14819 लोग इस लाइलाज बिमारी पर जंग जीतकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
जनपद वाराणसी में अभी तक 307826 लोगों का कोरोना जांच सैम्पल लिया गया है। इसमें 291156 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 16012 पॉज़िटिव और 275144 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 2265 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।