वाराणसी में साइबर ठगी: अंबानी के नाम पर 4.49 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

वाराणसी में एक व्यापारी को साइबर अपराधियों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के नाम पर ठग लिया। ठगों ने 500 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने की बात कहकर व्यापारी को पार्टनर बनने का झांसा दिया और सिक्योरिटी मनी के नाम पर 4.49 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित व्यापारी ने लालपुर पांडेपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।कैसे हुई ठगी?खजुरी निवासी व्यापारी सर्वेश कुमार चौबे को फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला ने संपर्क किया, जिसने खुद को CBI अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपये के हॉस्पिटल का प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं और सर्वेश को इसमें पार्टनर बनने का मौका दिया जा रहा है।इसके बाद ठगों ने वॉट्सऐप और फोन कॉल के जरिए खुद को मुकेश अंबानी बताते हुए विश्वास जीत लिया। उन्होंने सिक्योरिटी मनी और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर सर्वेश से OTP मांगा। जैसे ही सर्वेश ने OTP साझा किया, उनके खाते से 4.49 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।ठगों ने PM, CM और RBI गवर्नर के नाम का किया इस्तेमालजालसाजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RBI गवर्नर का नाम लेकर अपने झूठ को और पुख्ता किया। उन्होंने कहा कि सरकार से जमीन और लोन की व्यवस्था कराई जाएगी।पुलिस कर रही जांचसर्वेश ने ठगी का अहसास होने के बाद तुरंत बैंक खाता सुरक्षित किया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों के फोन नंबरों की जांच शुरू कर दी है।सावधानी बरतने की अपीलपुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से आने वाली कॉल और संदेशों पर भरोसा न करें। किसी भी प्रकार का बैंकिंग विवरण या OTP साझा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *