पुलिस स्मृति दिवस पर एडीजी जोन वाराणसी, ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजली, कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी किया याद
वाराणसी। अपने कर्तव्य और देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों तक को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। वाराणसी में भी पुलिस लाइन के स्मृति स्थल में बुधवार की सुबह आठ बजे स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीजी ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
पुलिस स्मृति दिवस पर एडीजी जोन ने शहीद पुस्तिका पढ़ते हुए कानपुर बिकरू कांड का जिक्र करते हुए उस दौरान माफिया विकास दुबे से लोहा लेते समय शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति दिवस के आयोजन के साथ ही परिसर में पुलिस झंडा दिवस भी मनाया गया।
यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते हैं। इस मौके पर एडीजी जोन, एसएसपी एसपीआरए समेत जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया।
एडीजी जोन ने शहीद हुये पुलिसकर्मी के परिजनों को भी समारोह के दौरान सम्मानित किया।

