देश के भविष्य का आधार हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने चार दिवसीय काशी प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को बीएचयू परिसर स्थित विज्ञान संस्थान के संगोष्ठी संकुल में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन महिला कल्याण,बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री स्वाति सिंह की उपस्थिति में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की देश के भविष्य का आधार आप लोग हैं क्योंकी काशी शिक्षा की नगरी है और इसी शिक्षा के नगरी से भारत मे आयी नई शिक्षा नीति की शुरुआत आंगनबाड़ी के हाथों होने जा रहा है।