जालौन: शहीद सौरभ द्विवेदी का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, हजारों की संख्या में लोग हुए शोकग्रस्त
जालौन, 13 सितंबर 2024: जालौन जिले के ग्राम मुसमरिया में आज शहीद सौरभ द्विवेदी का पार्थिव शरीर पहुँचा, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद सौरभ द्विवेदी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, हर आंख नम थी और देशभक्ति के गगनभेदी नारे गूंज रहे थे।
शहीद सौरभ द्विवेदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके परिवार और स्थानीय निवासियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। “सौरभ द्विवेदी अमर रहें” के नारे लगातार गूंजते रहे, जो शहीद के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा और सम्मान को दर्शाते हैं।
जम्मू-कश्मीर के जम्मू में तैनात जवान सौरभ द्विवेदी 10 सितंबर को इलाज के दौरान शहीद हो गए थे। जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मुसमरिया पहुँचा, तो पूरा गांव अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। शहीद के बलिदान और देश के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा।
शहीद सौरभ द्विवेदी, जो जालौन जिले के ग्राम मुसमरिया के निवासी थे, ने अपनी वीरता और समर्पण से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे गांव ने एकजुट होकर उन्हें सम्मानित किया।