जम्मू-कश्मीर: जून में हुए आतंकी हमले की जांच के तहत NIA ने राजौरी और रियासी में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया
NIA ने जम्मू-कश्मीर के सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
9 जून को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर गोलीबारी की थी, जिसमें सात तीर्थयात्रियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे। यह बस शिव खोरी मंदिर से कटरा लौट रही थी, और गोलीबारी के बाद सड़क से फिसलकर रियासी जिले के पौनी इलाके के तेरियथ गांव के पास एक गहरी खाई में गिर गई थी।
17 जून को गृह मंत्रालय (MHA) ने इस आतंकी हमले की जांच का जिम्मा NIA को सौंप दिया था।
अब तक इस मामले में राजौरी के रहने वाले हाकम खान को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर आतंकियों को भोजन, आश्रय और लॉजिस्टिक मदद प्रदान की थी और हमले से पहले इलाके की रेकी करने में भी सहायता की थी।
आज सुबह से NIA की कई टीमें राजौरी और रियासी जिलों में इस आतंकी हमले से संबंधित तलाशी अभियान चला रही हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
NIA ने 30 जून को भी राजौरी में हाइब्रिड आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था।