एडीजी ज़ोन ने सोनभद्र जनपद का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग की क्राइम मीटिंग

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण ने सोमवार को सोनभद्र जनपद का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के सभी आला अधिकारियों संग चुर्क पुलिस लाइन में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। 

इस दौरान दौरान एडीजी बृज भूषण द्वारा जनपद में घटित अपराध भादवि/निरोधात्मक कार्रवाई का तुलनात्मक 03 वर्षीय अपराध के आकड़े, आबकारी अधिनियम, गोकशी/गोवंश तस्करी, गिरोहबद्ध अधिनियम/गैंगेस्टर अधिनियम के तहत गैंगेस्टर अपराधियों की सम्पत्ति जब्तीकरण, अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट तथा पंजीकृत कराये गये गैंगो का विवरण, हत्या, लूट, फिरौती हेतु अपहरण, पॉक्सो सहित बलात्कार, डकैती के अनावरण हेतु शेष अपराधों का विवरण, चैन स्नैचिंग/चोरी/वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों मे की गयी कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। 

इसके अलावा माननीय न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप-पत्रों को सम्बंधित न्यायालय में दाखिल कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई की विवरण, जनपद के 10-10 चिन्हित सक्रिय माफिया / संगठित अपराधी / गैंगेस्टर के विरुद्ध कार्रवाई का विवरण, महिलाओं के विरुद्ध पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्रवाई का विवरण, जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान कृत कार्रवाई  की समीक्षा, पॉक्सो अधिनियम, महिला एवं बाल अपराध के ऐसे मामले जो अंतिम बहस या निर्णय हेतु माननीय न्यायालय में लंबित हैं तथा महिला सम्बंधी अन्य वादों के निस्तारण सम्बंधी सूचनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये।