अब वाराणसी के बच्चे शहर में उड़ते हुए सफर कर सकेंगे- पुलकित गर्ग


वाराणसी, 4 सितंबर, (क्लीन मीडिया टुडे) वाराणसी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आज कहा की बहुत जल्दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह सपना सच होने वाला है जब वाराणसी के बच्चों के साथ नगर के सभी लोग शहर के भीतर उड़ते हुए सफर का आनंद ले सकेंगे.
जी हां बिल्कुल आपने सही समझा, अब वह दिन दूर नहीं जब वाराणसी में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना प्रारंभ होने वाली है और उसके उड़न खटोले पर बैठकर वाराणसी के नन्हे-नन्हे बच्चे और गण्यमान नागरिक शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आज यहां चित्रराग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के अवसर पर क्लीन मीडिया टुडे को यह जानकारी दी।
गर्ग ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप बहुत सोच समझ कर कर तैयार की जा रही है जिसका आनंद काशीवासी ले सकेंगे और किसी भी प्रकार की जाम से मुक्त आसमान के रास्ते पूरे शहर का नजारा लेते हुए वह शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक आकाश मार्ग से विचरण कर सकेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह: दी वाराणसी न्यूज़ की चित्रराग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और 2016 बैच के IAS अधिकारी पुलकित गर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीनियर जर्नलिस्ट और UP फेडरेशन ऑफ प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन के चेयरमैन रितेश चंद श्रीवास्तव भी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और दी वाराणसी न्यूज़ के संपादक आयुष सिंह को भविष्य में इसी प्रकार के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह के दौरान चित्रराग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों और उनके परिवारों के लिए एक यादगार अनुभव प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *